छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg News : रेनबो ने मनाया स्वाधीनता दिवस…


रायगढ़।रेनबो इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, मुख्य शाखा रायगढ़ व कुसमुरा शाखा के बच्चो ने 79 वां स्वाधीनता दिवस धूम धाम से शाला प्रांगण में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में देश को आजादी दिलाने वाले प्रमुख महानायकों की स्मृति में दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया गया।

बच्चों द्वारा राष्ट्र गीत व झंडा गीत गा कर तिरंगे का सम्मान किया गया। व अनगिनत शहीदों को नमन कर देश के प्रति उनकी कुर्बानी की गाथा को संगीत रूप में प्रस्तुत किया। ततपश्चात कक्षा तीसरी, चौंथी, पाँचवी, छठवीं (माहि वैष्णवी, श्रुति, अलिज़बॉ, मनोनीत, लक्ष्य, सान्वी, पूनम, जिया, नैन्सी, अभय, मोहन, रूद्र, मानव, ताबिश, रेणुका, भाविका, मोक्षी, चोसमान, निशिका, तुषार, देवांश, आरव ) के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।

कुसमुरा शाखा के आज गाँव में ओजस्वी नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली व देश के आजादी के दीवाने बन नन्हें मुन्नों ने अपना राष्ट्रीय पर्व मनाया। संस्था की शिक्षिकाओं सोमा, मधुमिता, अंजू , सीमा, अनीता, शोभी मैडम ने भी देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। छात्र छात्राओं को स्वाधीनता दिवस 79 वां वर्षगांठ की बधाई देते हुए प्रसाद वितरण किया “तथा भारत माता की जय” के घोष के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा करी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page