
रायपुर। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया मुंबई के सर्कुलर 09 से प्राप्त सूचना अनुसार, हज 2024 हेतु चयनित आवेदकों द्वारा यात्रा की पहली किश्त जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाकर 15/02/2024, 23:59 बजे तक एवं जमा राशि की पेय स्लिप, मेडिकल सर्टिफिकेट, हज आवेदन फॉर्म मय सहपत्र, व ओरिजनल पासपोर्ट, जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाकर 19/02/2024 निर्धारित किया गया है, अतः राज्य के चयनित हज यात्री, अब उपरोक्तानुसार दिनांकों में यात्रा की पहली किश्त व दस्तावेज जमा कर सकते है ।