
नया रायपुर के सेक्टर 17 कायाबांधा इलाके में बड़ा सड़क हादसा इनोवा ने मारुति सेलेरियो कार को मारी जोरदार टक्कर,कार सवार 1पुरुष 1 महिला और 2 बच्चे समेत कुल 4 लोग हुए घायल. सभी घायलों को पहुंचाया गया बालकों अस्पताल इनोवा वाहन DIG CRPF की बताई जा रही है,इनोवा में नहीं थे कोई अधिकारी,मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला।