कोरबाछत्तीसगढ़

Cg News : कोरबा मे सड़क विहीन गांव, खाट के सहारे मरीज को ले जाना पड़ा एम्बुलेंस तक…

कोरबा।जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बारीउमराव के जलहल गांव में एक बीमार महिला को एम्बुलेंस नहीं मिल पाई। परिजनों को मजबूरन उसे खाट पर लेकर 7 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा करसीला एक्का (37 साल) मौसमी बीमारी से पीड़ित थी तेज बुखार के कारण उनकी हालत बिगड़ने लगी। पति रामधन एक्का ने एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली उस समय तेज बारिश हो रही थी। परिजन मरीज को खाट पर लिटाकर लीमगांव की ओर चल पड़े।

बारिश से बचाने के लिए खाट को तिरपाल से ढंका और मरीज को छाता ओढ़ाया गया लीमगांव मुख्य मार्ग पहुंचने के बाद निजी वाहन से मरीज को पाली मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया अब महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि जलजल से लीमगांव तक सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है इस मार्ग पर सड़क न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने ब्लॉक और जिला प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page