CG NEWS: धान खरीदी को लेकर की 70 लाख की ठगी,आई सामने ठगबाज हुआ गिरफ्तार….
जांजगीर-चांपा।में सात गांव के 22 किसानों से धान खरीदी के नाम पर 70 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का केस सामने आया है।
मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जानकारी के मुताबिक किसानों ने आरोपी आशीष अग्रवाल को अपना 70 लाख रूपए से ज्यादा का धान बेचा था। इसकी एवज ने अग्रवाल ने किसानों को फर्जी साइन किया हुआ चेक पकड़ा दिया,मामला सामने आया तो किसानों ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,फरियादी संतोष कश्यप ने पुलिस को बताया कि उन्हें पता चला था कि आरोपी आशीष अग्रवाल धान खरीदने और बेचने का काम करता है।
जिसके बाद उन्होंने अग्रवाल को सबसे पहले 124 बोरी धान बेचा था, इसका पूरा भुगतान भी उन्हें मिल गया था विश्वास बढ़ा तो उन्होंने नवंबर 11 को अपना 500 बोरी धान अग्रवाल को बेचा। इसकी एवज में अग्रवाल ने अपनी पत्नी की नाम वाले चेक बुक से 3 लाख 55 हजार का चेक काटकर संतोष को दिया लेकिन ये चेक क्लियर नहीं हुआ,पता चला कि चेक में किया गया हस्ताक्षर फर्जी है इसके बाद संतोष पैसे लेने संतोष के पहुंचे लेकिन संतोष से कोई सीधा जवाब उन्हें चेक के संबंध में नहीं मिला,संतोष ने कुछ पड़ताल कि तो उन्हें पता चला, आशीष ने इसी तरह 22 किसानों से 70 लाख रुपए से अधिक की ठगी की है,पुलिस हिरासत में संतोष ने भी धान बिक्री की रकम में धोखाधड़ी, फर्जी रेड पुस्तिका तैयार करना और पत्नी के नाम के चेक बुक पर फर्जी हस्ताक्षर करने का जुर्म स्वीकार किया है।