महासमुंद। बागबाहरा ब्लाक के कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बिन्द्रावन लोंदामुड़ा खार में सैल्समैन की लाश मिली है,जानकारी के अनुसार मृतक मनोज तिवारी (35) कोमाखान कसेकेरा सोसाइटी में सैल्समैन के पद पर पदस्थ था,गुरुवार सुबह एक पेड़ पर लटकती हुई इनकी लाश मिली है।
सूचना पर कोमाखान पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है,लाश को पेड़ से उतारकर पंचनामा तैयार किया जा रहा है,मृतक के चेहरे व पीठ पर चोट के निशान यह इंगित कर रह हैं कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है,शव को पेड़ से उतारने के बाद पुलिस ने देखा कि मृतक के चेहरे और पीठ पर चोट के गंभीर निशान हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस को मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लोंदामुड़ा खार है जो जंगल है और यही चारपहिया कार खड़ी मिली है जिसे मृतक मनोज तिवारी का होना बताया जा रहा है,कार का आईना टूटा हुआ मिला, इसके अलावा वाहन में तोड़फोड़ की स्थिति नजर आती है।