छत्तीसगढ़

Cg News : प्रदेश के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र…

छत्तीसगढ़ । एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस संबंध में उन्होंने दिनांक 17 नवंबर 2025 को महामहिम राज्यपाल को औपचारिक त्यागपत्र सौंपा।

अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल द्वारा स्थापित विश्वास व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रफुल्ल भारत ने राज्य के नौकरशाहों और एडवोकेट जनरल कार्यालय के अपने सहयोगियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने महत्वपूर्ण मामलों में राज्य के हितों की पैरवी करते समय पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि उन्हें राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा करने का सर्वोपरि अवसर प्राप्त हुआ। इस्तीफे की प्रति उन्होंने विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव को भी भेजी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page