
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश मे ही नही अपितु पुरे देश भर में मिडिया के क्षेत्र में प्रिट मिडिया, ईलेक्ट्रानिक मिडिया के माध्यम से ही लोग समाचार जान पाते थे। पर अब महज बहुत कुछ सालो से वेबपोर्टल, यूट्यूब चैनल, ई पेपर, के माध्यम से हर गांव कस्बा, शहर नगर व देश दुनिया के हर छोटी बड़ी खबरो को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए। समाचारों को जनता तक पहुंचने का काम वेबपोर्टल, यूट्यूब पत्रकारों के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। जिसमे स्वतंत्रता, निष्पक्षता, निर्भीकता, व नि:स्वार्थभाव से समाहित है। लेकिन वीडंबना है कि प्रशासन के द्वारा इन सभी नये पुराने व छोटे बडे वेबसाइट पत्रकारों को वह मान सम्मान नही मील पा रहा जिसके वह हकदार है ।
अब छत्तीसगढ़ के सभी वेबपोर्टल, यूट्यूब चैनल के संचालक, संपादक, एकजुट होकर समाज व प्रशासन से अपने लिए उचित सम्मान प्राप्त करने के लिए शांति वार्ता व सम्मानपूर्वक बीना किसी विरोध के संगठीत हो चुके हैं। जिसे एक नाम दिया गया ” मिडिया सम्मान परिवार ” जिनका 25 फरवरी, दिन मंगलवार को न्यायधानी बिलासपुर के कोटा रोड स्थीत परसदा (भरनी, सकरी) मे छत्तीसगढ़ स्तरीय पहली बार इस नव-गठीत ” मिडिया सम्मान परिवार ” का प्रथम परिचय सम्मेलन, प्रशिक्षण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
जिसमे पुरे छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ,कनिष्ठ, वेबपोर्टल, यूट्यूब चैनल के पत्रकारों के आलावा प्रिंट मिडिया, ईलेक्ट्रानिक मिडिया, के भी पत्रकारों की सैकडो की संख्या में उपस्थिति रही।