
कोरबा। जिले में नशे में धुत युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। हाथ-मुक्के और लोहे के पंचिंग से मारकर घायल किया गया है,घायल युवक लखन राम खून से लथपथ घायल पड़ा हुआ मिला, जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल में भर्ती कराया गया है,ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती सागर पारा की घटना है।
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक मोती सागर पारा बस्ती के ही रहने वाले हैं। घायल लखन भी उसी मोहल्ले का रहने वाला है,घायल की मानें तो कुछ युवक आए और मामूली से बात पर विवाद शुरू कर दी,उसके साथ हाथ मुक्के और पंचिंग से हमला करना शुरू कर दिया,जिस वक्त उसकी पिटाई हो रही थी, इस दौरान लोग तमाशबिन बनकर देख रहे थे,जब खून से लहूलुहान हुआ उसके बाद सभी आरोपी भाग गए। फिर सभी बस्ती वाले इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली और घायल को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया।