Cg News : किशोरी ने अपने घर में लगाई फांसी,आखिर क्यों ऐसे घातक कदम उठाते है आज कल के बच्चें मानसिकता बदले अपने बच्चों की…

जांजगीर-चांपा। 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम सामने आने के बाद उसका असर भी नजर आने लगा है. 12वीं की परीक्षा में फेल होने के बाद एक किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला पामगढ थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी का है, जहां शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरा में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली लड़की का शव घर में पंखे में लटका हुआ मिला. बताया गया कि लड़की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई थी, जिसकी वजह से वह परेशान थी इस मामले में पुलिस छानबीन जारी है।
अभिभावकों को ध्यान देने योग्य बातें….
भारत मे ऐसा पहली बार नही हुआ की किसी हताश छात्र ने इस तरह का घातक कदम उठाया है,रोजाना हम खबरों में पढ़ते है आज किसी छात्र, छात्राओं ने परीक्षा में अच्छे परिणाम नही आने के वजह से खुदकुशी कर अपनी बेशकीमती जिंदगी को खो दी है कड़ी मेहनत मशक्कतों के बाद परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर परीक्षा में फेल होने से अपनी जान देना ये कैसा फैसला है,आपकी जिंदगी बहुमूल्य है इसे इस तरह से व्यर्थ नष्ट न करें जिंदगी में अक्सर उतार चढ़ाव आते है,आज आप सफल नही हो सके तो क्या हुआ, हो सकता है कल दुबारा इससे और अच्छा हो सकता है सभी माता पिता अपने बच्चों पर पढ़ाई में अच्छे नम्बरों को लेकर जरूरत से ज्यादा बोझ न डाले समयानुसार हर बच्चा अपने आप ही सिख जाता है की उसे अपनी मंजिल किस तरह से पाना है,हमें अपने और अपनी बच्चों की मानसिकता पर ध्यान देने की ज्यादा आवश्यकता है क्योंकि अगर जीवित ही न हो तो ऐसी शिक्षा हमारे किस काम की बच्चें हमारे जीवन का मजबूत आधार है जिसके सहारे हमें निरंतर आगे बढ़ना है।




