छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg News : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी रायगढ़ में शान से फहराया गया तिरंगा…

प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी का हुआ विशेष सम्मान….

रायगढ़।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदमारी रायगढ़ में 15 अगस्त 2025 को 79 वां स्वतंत्रता दिवस शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की अध्यक्ष मुख्य अतिथि शोभा शर्मा के द्वारा भारत मां,छ.ग. महतारी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, माल्यार्पण कर,अमर शहीदों के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर, ध्वजारोहण अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन हज कमेटी सदस्य रायपुर गुलाम रहमान, वार्ड पार्षद अमित शर्मा, पूर्व पार्षद श्रवण सिदार,मेहरूननिशा, पंकजलता यादव, इतवार सिंह, राजकुमारी नाग,समस्त सम्मानित एस एम डी सी सदस्यगण, कल्पना यादव ,श्याम लाल सारथी,अनिल अग्रवाल,विनय शुक्ला एवं उनकी टीम, पालकगण , विद्यालय परिवार की उपस्थिति में किया गया। राष्ट्र गान कर,ध्वज को सलामी देकर,गगनभेदी नारे लगाए गए।

अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए सारगर्भित उद्बोधन दिया गया,शालेय बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा गुलाम रहमान जी के नेतृत्व में एवं समाज कल्याण समिति संचालिका पंकज लता यादव द्वारा राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी को उनके उत्कृष्ट अध्यापन कार्य, प्रभावी मंच संचालन एवं विद्यालय संचालन हेतु शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। शिक्षाविद् डॉ.मनीषा त्रिपाठी जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 4बार तत्कालीन प्रभारी मंत्री द्वारा एवं 3बार गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हो चुकी हैं।गुरु सम्मान,महिला शिखर सम्मान, सद्भावना शिखर सम्मान, आदर्श शिक्षक अवार्ड,नारी शक्ति सम्मान, शिक्षादूत पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं, गुलाम रहमान जी एवं पंकजलता यादव द्वारा इन्हें चांदमारी स्कूल का गौरव बताया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी समस्त बच्चों को नामचीन समाज सेवक महावीर अग्रवाल जी की ओर से पुरस्कार प्रदान विद्यालय शिक्षकों ने किया और नगद पुरस्कार एस एम डी सी सदस्यों और शिक्षकों ने प्रोत्साहन स्वरूप दिया।

गुलाम रहमान जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को 100 कापियां,मेहरूननिशा जी द्वारा पूरक लेखन सामग्री प्रदाय किया गया।

रविशंकर प्राथमिक शाला के बच्चों को मिष्ठान वितरण विनय शुक्ला एवं उनकी टीम द्वारा तथा माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल चांदमारी के बच्चों को मिष्ठान वितरण वार्ड पार्षद अमित शर्मा एवं शालेय परिवार द्वारा दिया गया। सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

कार्यक्रम का संचालन प्रभावी ढंग से ओज पूर्ण शैली में डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य भरतलाल नामदेव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में संपूर्ण शालेय परिवार की सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page