छत्तीसगढ़सूरजपुर

Cg News : इस कार्यालय के दो कर्मचारी का, रिश्वत लेते वीडियो जमकर हो रहा था वायरल कलेक्टर ने किया तत्काल निलंबित…

सूरजपुर। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ मानचित्रकार सुरेश कुमार शुक्ला एवं जिला संयुक्त कार्यालय में पदस्थ लिपिक हंस कुमार राजवाड़े को पैसों के लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मानचित्रकार का इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो में नक्शा के नकल हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में पक्षकारों से पैसों के लेनदेन का मामला प्रकाश में आया था,यह छत्तीसगढ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 3 (एक) (दो ) ( तीन ) के विपरीत होने से सुरेश कुमार शुक्ला, मानचित्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर भू- अभिलेख शाखा जिला सूरजपुर में नियत किया गया है,एक अन्य मामले में लटोरी कार्यालय में पदस्थ लिपिक हंस कुमार राजवाड़े जो वर्तमान में जिला संयुक्त कार्यालय में पदस्थ है, का इंटरनेट मीडिया में ग्रामीणों से काम करवाने के नाम पर पैसा लेने का वीडियो सामने आया था,इस मामले में हंस कुमार राजवाड़े को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उप तहसील पिलखा में अटैच कर दिया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page