Cg News : परिजनों पर लगा यह आरोप, मौत की बात कही जा रही है लेकिन युवक का शव गायब, अब घर को खोदने की तैयारी…

सक्ति।जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत चारपारा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को घर में ही दफनाने का गंभीर आरोप उसके परिजनों पर लगाया गया है,यह मामला करीब 8 माह पुराना है लेकिन अब ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही एक युवक की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी लेकिन परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही किसी प्रकार की अंतिम क्रिया सार्वजनिक रूप से की गांव के लोगों को जब इस बात की भनक लगी कि युवक की मौत सामान्य नहीं थी बल्कि उसे मारकर गुपचुप तरीके से दफनाया गया है तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद मालखरौदा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया चूंकि मामला हत्या का हो सकता है और शव को घर में दफनाने की बात सामने आ रही है, इसलिए पुलिस ने प्रशासनिक अनुमति की प्रक्रिया शुरू कर दी है एसडीएम की अनुमति मिलने के बाद अब उस स्थान पर खुदाई कर शव निकाला जाएगा जहां शव को दफनाए जाने की आशंका जताई गई है।