
रायपुर। जिले में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि आज है, लेकिन अब भी 325 करोड़ रुपये के लक्ष्य को प्राप्त करना दूर की बात लग रही है टैक्स नहीं चुकाने वाले बड़े कर बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, अतिरिक्त एक माह की अवधि में अब तक 6 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की जा चुकी है।
सर्वे की तैयारियों में जुटा निगम प्रशासन…
7 स्टार रेटिंग की तैयारी में जुटा रायपुर शहर, दिल्ली की टीम करेगी रायपुर शहर का निरीक्षण। गार्बेज फ्री सिटी और वाटर प्लस सर्टिफिकेट के लिए होगा सर्वे, जिसमें झुग्गी बस्तियों में सफाई की धरातल पर पूछ परख की जाएगी। नगर निगम प्रशासन सर्वे की तैयारियों में पूरी तरह जुटा है। गत वर्ष गार्बेज फ्री सिटी (GFC) रेटिंग में रायपुर को 5 स्टार मिला था।