छत्तीसगढ़जांजगीर

Cg News : गायत्री विद्या पीठ तरौद में वृक्षारोपण किया गया

जांजगीर।अकलतरा गायत्री विद्या पीठ तरौद में संजय साहू डी.एस.पी. के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया “एक पेड़ अपनी माँ के नाम “एक पौधा लगाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किया गया था जिसके तहत विद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया।पौधारोपण में मुख्य रूप से फलदार पौधों में दशहरी प्रजाति आम पौधा,लीची,अशोक,औषधि पौधे, अमरूद,कटहल,जामुन,मीठा नीम, मुंनगा,आदि पौधों का रोपण किया गया,सभी पौधे व्यवस्थित स्थान पर और सुरक्षित स्थानों पर ही रोपे गए,प्रकृति संरक्षण आज की महती आवश्यकता है।

इस अवसर पर बिहारी लाल ताम्रकार,कैलाश ताम्रकार,चंदन ताम्रकार, दिकपाल साहू,जैकी, महेश्वर कश्यप प्राचार्य एवं सभी आतिथ्य शिक्षक शिक्षिकाएं सहित पुरे शाला परिवार ने फलदार वृक्ष रोपित किए। रोपित पौधों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, आवश्यक खाद पानी की समुचित व्यवस्था की गई है।बरसात के मौसम में रोपित पौधे जल्दी विकसित होते हैं अतः सभी लोग अपनी अपनी सुविधानुसार वृक्ष रोपित अवश्य करें ऐसा आग्रह आतिथ्य व बिहार ताम्रकार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page