छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg News : धान खरीदी शुरू होने से पहले ही चोरों का ‘ट्रायल रन’? – समिति से बारदाना गायब, सुरक्षा पर उठे सवाल…

रायगढ/खरसिय।क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सरकारी समितियाँ भी सुरक्षित नहीं रहीं। खरसिया विकासखंड के ग्राम बारभौना स्थित बानी पाथर सहकारिता समिति से दिनदहाड़े 36 गठान बारदाना चोरी हो जाने की सनसनीखेज वारदात ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। चोरी के बाद जब मामला तूल पकड़ा, तो पुलिसिया दबाव के डर से चोरों ने चोरी का सामान नाले किनारे फेंक दिया, जहाँ से पुलिस ने 26 गठान साबुत और तीन खुले गठान बारदाना बरामद कर लिए हैं।

दिनदहाड़े हुआ चोरी का खेल….

मिली जानकारी के अनुसार, यह उपकेंद्र प्रबंधक जनक राम पटेल के अधीन संचालित है। केंद्र में करीब 56 गठान बारदाना रखा हुआ था। दो से तीन दिन पहले, दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक बड़ी गाड़ी में सवार अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाया और 36 गठान बारदाना लादकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, चोरी इतनी सुनियोजित थी कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

नाले किनारे मिला चोरी का बारदाना….

मामला तब और गर्माया जब 17 अक्टूबर की रात को चोरों ने चोरी किए गए माल में से 29 गठान बारदाना को ग्राम छीरपानी के नाले किनारे फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, यह कदम शायद कार्रवाई के डर या खरीदार द्वारा चोरी का माल लेने से इंकार किए जाने के बाद उठाया गया। सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और 26 गठान बरामद कर लीं, जबकि 7 गठान का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पूर्व नियोजित षड्यंत्र की बू — पुलिस जांच…

पुलिस ने इस वारदात को पूर्व नियोजित षड्यंत्र करार देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380(2) (गृहभेदन कर चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है। स्रोतों के अनुसार, जांच का दायरा समिति के अंदरूनी कर्मचारियों तक भी जा सकता है, क्योंकि चोरों को बारदाने के भंडारण और निकास बिंदुओं की पूरी जानकारी थी।

धान खरीदी से पहले सुरक्षा पर उठे सवाल…

ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों ने कहा है कि यह वारदात केवल चोरी नहीं, बल्कि सुरक्षा तंत्र की पोल खोलने वाला मामला है। धान खरीदी का सीजन शुरू होने से पहले इतनी बड़ी मात्रा में बारदाना चोरी होना यह संकेत देता है कि अपराधी अब सरकारी संपत्ति को भी निशाना बना रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते अपराधियों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो आने वाले दिनों में धान खरीदी केंद्र अपराधियों के निशाने पर रहेंगे।

पुलिस की सक्रियता पर टिकी निगाहें…

खरसिया पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल सात गठान बारदाने का सुराग न मिलना और समिति परिसर में सुरक्षा अभाव ने यह साफ कर दिया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा अब गंभीर सवालों के घेरे में है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page