सरगुजा।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलगवा में एक अंधेड़ भंडारी राम मरकाम आप.भोभी मरकाम उम्र 60 वर्ष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मकतुल 14 मई दिन मंगलवार को सबेरे 5 बजे शौच करने के लिए घर से निकला हुआ था देर तक घर नहीं लौटा परिजनों ने आसपास में तलाश किया, खोजते हुए देखा नजदीक बीही पेड़ में अपना गमछा का फंदा बना फांसी पर झूला हुआ था।
हादसे की सूचना परिवार वालों ने लखनपुर थाने में दी पुलिस पंचनामा मर्ग कार्यवाही कर जांच में जुटी है। बताया जा रहा है वृद्ध रक्तचाप बीमारी से पीड़ित था,फिलहाल पुलिस इस पर आगे की कार्यवाही कर रही है।