छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा

Cg News : सड़क बनाने की मांग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, कलेक्टर ने 31 दिसंबर की दी डेडलाइन, विधायक बोले नहीं बनी तो में स्वयं अपने मद से दूंगा निर्माण के लिए राशि…

जांजगीर चांपा ।सड़क की मांग को लेकर जर्वे गांव के लोगों ने छह घंटे तक चक्का जाम किया. सुबह 10 बजे से ग्रामीण महिलाओं, युवाओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला और कांग्रेस के विधायक ब्यास कश्यप ने ग्रामीणों की मांग को लेकर चक्का जाम किया. तेज बारिश के बाद भी ग्रामीण नेशनल हाइवे 49 में बैठे रहे.आखिरकार ग्रामीणों की मांग के आगे जिला प्रशासन को झुकना पड़ा. कलेक्टर ने फोन के माध्यम से आक्रोशित भीड़ को सात दिनों में सड़क मरम्मत और 31 दिसंबर तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं विधायक ब्यास कश्यप ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर सरकार सड़क बनाने मे आना कानी करेंगी तो विधायक मद का 3 करोड़ रूपये जर्वे की सड़क निर्माण के लिए लगाएंगे।

आश्वासन के बाद चक्काजाम हुआ समाप्त :

कलेक्टर के आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों को अधिकारियों पर भरोसा नहीं था और आंदोलन को समाप्त नहीं करने पर अड़े थे. इसके बाद विधायक ब्यास कश्यप और सरपंच ने भरोसा दिलाया कि अगर शासन से जर्वे पीथमपुर रोड की स्वीकृति नहीं मिलेगी तो एक और आंदोलन होगा.विधायक 2026-27 के अपने मद का 3 करोड़ रूपये से सड़क बनाएंगे. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

सड़क के लिए चक्काजाम : आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जर्वे के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुई नेशनल हाइवे 49 पर चक्का जाम किया. साल भर पहले भी ग्रामीणों ने जर्वे-पीथमपुर मार्ग की बदहाली को लेकर प्रदर्शन किया था. लेकिन आश्वासन के साल भर बाद भी कोई पहल नहीं होने पर एनएच 49 पर चक्का जाम कर दिया. इस चक्काजाम को जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने भी समर्थन दिया और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया।

अफसरों ने साधी चुप्पी : नेशनल हाईवे जाम होने के बाद मौके पर पहुंचे.इस दौरान आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को समझाईश देने की कोशिश की.लेकिन अफसर ग्रामीणों की मांग पर कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए. ग्रामीणों ने अपनी मांग में तत्काल सड़क की मरम्मत करने और नवंबर तक सड़क निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरा करने करने का लिखित आश्वासन मांगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page