
पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा ने चार लोगों की जिंदगी छीन ली. शराब के नशे में धुत कार चालक ने 2 बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. आमने-सामने की टक्कर के बाद तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती ने इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना पेंड्रा थाना अंतर्गत गांव सेवरा के पास हुआ है।
घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवरा गांव के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, मरवाही निवासी स्नेहिल गुप्ता ब्रेजा कार (CG31B2536) में पेंड्रा की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था।
नशे में धुत स्नेहिल की कार की टक्कर मरवाही से आ रही दो मोटरसाइकिलों से हो गई.हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल बिलासपुर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।