छत्तीसगढ़राजनांदगांव

CG Politics : राजनंदगांव संसदीय क्षेत्र की जनता भूपेश को सांसद ही नहीं देश का गृहमंत्री चुनने जा रही – आफताब

छत्तीसगढ़ के हरितक्रांति के नायक बघेल को मिल रहा जनता का भरपूर आशीर्वाद….

राजनांदगांव।कांग्रेस नेता ऑफताब आलम ने कहा कि राजनंदगांव लोकसभा की जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को न सिर्फ सांसद, बल्कि देश के अगले गृहमंत्री के रूप में चुनने जैसा एक अभुतपूर्व कदम उठाने जा रही है,राष्ट्रीय नेतृत्व की निगाह में बघेल एक सक्षम और लोकप्रिय नेता हैं,उनमें साहसिक निर्णय लेने की झमता है,उनके मुख्यमंत्रित्वकाल में समूचे राज्य के किसान, मजदूर और युवा सरकारी योजनाओं के जरिये उन्नति के रास्ते में बढ़े।

छत्तीसगढ़ की जनता बघेल को हरितक्रांति के नायक के रूप में देखती है,इंडिया गठबंधन बघेल को देश के अगले गृहमंत्री का एक महत्वपूर्ण चेहरा मान रही है,मोहला मानपुर चौकी ऐवम खैरागढ़ छुईखड़न गंडई जिले के निर्माता श्री भूपेश बघेल राजनांदगांव संसादिया क्षेत्र के विकास के लिऐ हमेशा सजक और संवेदनशील रहे है. आलम ने कहा कि भाजपा के पास बघेल को राजनीतिक रूप से घेरने का कोई मुद्दा नहीं रह गया है,देश में गौ-मीट का कारोबार करने वाली एक कंपनी से भाजपा ने इलेक्ट्रोरल बांड के जरिये 250 करोड़ रुपए का चंदा लिया,जबकि श्री बघेल जी ने गौवमाता को कामधेनु के रूप में अपनी योजनाएं के जरिए उपयोगिता सिद्ध की है.राजनांदगांव लोकसभा में बघेल के पक्ष में जनता का समर्थन स्पष्ट दिख रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशी बघेल को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है,आलम ने कहा कि बघेल की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम रहा, जब वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में जनता के समक्ष स्वास्थ्य एवं अनाज संबंधी कोई समस्या खड़ी नहीं हुई,छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सजग रहे बघेल ने गौमाता की रक्षा के साथ-साथ जैविक खेती के लिए गोबर खरीदी के लिए विशेष योजना तैयार की,नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना से देहात इलाकों की तस्वीर बदली। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा,आलम ने कहा कि राजनांदगांव की जनता ने हमेशा अपने विवेक से महत्वपूर्ण चुनावी फैसले लिए। जिसके चलते शिवेन्द्र बहादुर सिंह, मोतीलाल वोरा जैसे दिग्गज सांसदों ने राजनांदगांव का दिल्ली में मान बढ़ाया,राष्ट्रीय राजनीति में अब बघेल के चुनाव जीतने से वह गृहमंत्री जैसे अहम पद पर काबिज होकर संसदीय क्षेत्र के विकास में नया अध्याय लिखेंगे, आलम ने राजनांदगांव लोकसभा की जनता से भाजपा के जुमलों और वादों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है,उन्होंने बघेल को चुनने के लिए 26 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page