
रायगढ़ । रायगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक युवक की मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड स्थित सोनिया नगर का एक युवक कंधे में दर्द की शिकायत लेकर सोनिया नगर के नेचरो क्लिनिक पहुंचा था यहां कथित झोलाछाप डॉक्टर साहू ने उसे इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिस पर डॉक्टर ने दूसरा इंजेक्शन लगाया लेकिन इसके तुरंत बाद ही युवक की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद डॉक्टर साहू क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया है इस मामले को लेकर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, वहीं परिजनों का आरोप है कि बिना डिग्री और योग्यता के इलाज करने वाले झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की जान गई है।