
रायगढ़।सीविल लाईन स्थित दरगाह में दिनांक 10 सितंबर से 12 सितंबर तक हजरत बाबा सैय्यद नजरूल्लाह शाह र.अ का सालाना उर्स (मेला)ए मुबारक का आज मंगलवार को रीति रिवाजों के साथ ग़ुस्ल पाक एवं परचम कुशाई व फ़ातिहाख्वानी कर आगाज किया गया जिसमें प्रमुख रूप से शामिल आराकाने कमेटी के मेम्बरान ,खादिमें आस्ताना एवं बाबा के वर्षो से बेहद करीबियों रिश्तेदारों तथा आम एवं खास लोगों की मौजूदगी में इन रस्मों को बदस्तूर पूरा किया गया।

आपको बता दें की यह परंम्परा वर्षो से इसी तरह अदा की जाती है और इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से उर्स का आगाज़ किया जा रहा है,जिसमे पूरे छतीसगढ़ प्रदेश सहित अन्य शहरों से भी एवं कई दूर दराज क्षेत्र से भी ज्यारीन अपनी मन्नतें व मुरादे लेकर आस्तने नजरूल्लाह शाह में आते है,जहां पर हिंदु, मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्म व मजहब के लोगों को जमावड़ा रहता है व इन्हें इस आस्तने से बेहद लगाव भी है सालों से इस दरगाह की खासियत रही है कि यहां पर कौमी एकता का एक अद्भुत विलय लोगों को देखने को भी मिलता है।
★ निगाहे वली में वो तासीर देखी, बदलती हजारों की तकदीर देखी…
तीन दिवसीय उर्स के दौरान आस्ताना ए हजरत बाबा सैय्यद नजरूल्लाह शाह र.अ में एक अलग ही मंजर नजर आता है जहां सुबाह से लेकर रात तक बहुत से लोग हजारों की तादाद में शामिल होते है एवं गंगा जमुना तहजीब के साथ बहुत शानदार दृश्य देखने को यहां मिलता है,देखरेख सहित यह पूरी व्यवस्था को संपूर्ण कराने की जिम्मेदारी कमेटी के जानिब से की जाती है।
