
रायगढ़।अडानी पॉवर लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड सुरजीत मंडल एवं उसके कान्ट्रैक्टर अंजनी प्रसाद Srccompany infra pvt.Ltd. के द्वारा कुरमापाली मुख्य मार्ग में बनाये जा रहे रेलवे अंडर ब्रिज के सड़क में पानी भर गया है जिससे लोगों का आना जाना कठिन हो गया है क्योंकि लागत बचाने के दृष्टिकोण से सड़क को पहले से बनी सड़क से 2.5 मीटर नीचे बनाया गया है जिसके कारण रायगढ़ से नंदेली की ओर जाने वाली सड़क अंडर ब्रिज के नीचे वाला हिस्सा जलमग्न हो गया है जिसकी शिकायत बरसात के पूर्व राजीव कुमार गुप्ता एस.एस.एच.पी फ्यूल्स के प्रोपराईटर के द्वारा आयुक्त महोदय एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को भी दी गई थी किन्तु ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं होने से ठेकेदार द्वारा नियमों व मापदण्डों के विपरीत सड़क बना दी गई है जिस चीज का डर था कि वहां पानी भरेगा वहीं हुआ।

लोक निर्माण विभाग की उदासीनता को उस क्षेत्र के निवासियों को भुगतना पड़ रहा है, ठेकेदार से वहां के लोगों के द्वारा यह पूछने से कि सड़क को पुरानी सड़क से 2.5 मीटर नीचे क्यों कर दिये तो ठेकेदार का जवाब है कि पाटने के लिये मिट्टी नहीं है और इतना खर्चा क्यों करूंगा ?
माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर छ.ग. के समक्ष श्री राजीव कालिया अधिवक्ता के विधिक
मार्गदर्शन में चीफ इंजिनीयर एवं सूरजीत मंडल अंडानी पावर लिमिटेड के विरूद्व राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा उक्त आशय की एवं सड़क 2.5 मीटर नीचे होने से पेट्रोल पंप पहुंच मार्ग प्रभावित होने के संबंध में व समस्याओं के निवारण के लिये एक याचिका प्रस्तुत की गई है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा नोटिस जारी भी कर दिया गया है और इस प्रकार मामले की सुनवाई शुरू हो गई है।
अब देखना है कि अंडर ब्रिज के नीचे सड़क में पानी भरने के बचाव के लिये पी. डब्ल्यू. डी. विभाग
व अन्य संबंधित विभाग अडानी पॉवर लिमिटेड के विरूद्व क्या एक्शन लेते है ? जिससे लोगों को बरसात में आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
शिकायत की कॉपी:-




