छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg Raigarh : 2 हेक्टेयर भूमि पर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने किया अवैध कब्जा..जिसके खिलाफ गांव वालों ने खोला मोर्चा

रायगढ़। जिला के आमापाली गांव में शासकीय भूमि है उसके 2 हेक्टेयर भूमि पर प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने कब्जा कर लिया है और वहां के तालाब में मछली पालन कर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। ग्रामीणों ने बताया कि डूमरपाली में रहने वाला जयप्रकाश पटेल गढ़उमरिया के शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है,उसने पास के गांव आमापाली के 2 हेक्टेयर सरकारी जमीन को कब्जा कर लिया है और उस कब्जा में लोकशक्ति नामक तालाब भी है। जिसमें ग्रामीण पूर्व में निस्तारी करते थे, लेकिन अब उस तालाब में जयप्रकाश पटेल मछली पालन कर उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहा है कई बार उसे अवैध कब्जा हटाने की बात कहने के बाद भी वह नहीं मान रहा है।

ऐसे में करीब 900 की आबादी वाले आमापाली गांव के ग्रामीणों में शिक्षक के खिलाफ नाराजगी है। जिसके कारण मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम आवेदन सौंपकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page