छत्तीसगढ़रायगढ़

Cg Raigarh: एनटीपीसी की कई ट्रकें जब्त, अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई…

रायगढ़। एनटीपीसी रायगढ़ से दुर्ग तक राखड़ परिवहन में संगठित अनियमितताओं के खिलाफ भारतीय संत सनातन धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष राहुल तिवारी की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार के निर्देश पर तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने देर रात बड़ी संख्या में अवैध ट्रकों को पकड़ा जांच में सामने आया कि ये ट्रक बिना पंजीयन प्रमाणपत्र, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट के संचालित हो रहे थे कई चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला इसके अलावा, ओवरलोडिंग और शराब के नशे में वाहन संचालन जैसे गंभीर उल्लंघन भी पाए गए, जिससे सड़क हादसों का खतरा बना हुआ था।

पकड़े गए ट्रकों के संबंध में खुलासा हुआ है कि इनका संचालन सोनू और मोनू नामक ट्रांसपोर्टरों द्वारा किया जा रहा था, जिनकी एनटीपीसी में 200 से अधिक गाड़ियां संचालित होती हैं पूछताछ में चालकों ने बताया कि हर महीने आरटीओ को पैसा दिया जाता है, जिसके कारण अब तक उनकी गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

संघ ने इस पूरे प्रकरण को प्रशासन की नाकामी और भ्रष्टाचार का परिणाम बताया और मांग की कि इस मामले में शामिल आर टी ओ अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। अब देखना होगा कि क्या यह कार्रवाई महज दिखावा साबित होती है या फिर प्रशासन इस अवैध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए और सख्त कदम उठाएगा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page