
रायगढ़।केलोबिहार शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी समिति के नवनियुक संचालकों ने भूखंड प्रीमियम रजिस्ट्री के संबंध में जिला नजूल अधिकारी गोलछा से चर्चा करी व संचालक संजीव सेठी ने कार्यालय से 3 दिसंबर के जारी पत्र के अनुरूप सदस्यों से मांगी गई जानकारी के अनुरूप प्राथमिक चरण में कार्य वाही प्रारंभ करने की मांग करी जिस पर जिला नजूल अधिकारी ने पहल कर शीघ्र कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया ऐसे सदस्य जिन्होंने अपनी मांगी जानकारी नजूल कार्यालय में जमा कर दी है
आज जिला नजूल अधिकारी से मिलने वाले संचालक गण में उपाध्यक्ष चित्रसेन पटेल ,कबीर पटेल, दुलीचंद देवांगन,संजीव सेठी की सहभागिता रही।




