Cg Raigarh : अंततः बीमा कंपनी को देना पड़ा नायब तहसीलदार को क्षतिपूर्ति….

नायब तहसीलदार की हुई जीत,जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने सुनाया फैसला…
रायगढ़।बीमा कंपनी आई.सी.आई.सी.आई. लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने वाहन स्वामी नायब तहसीलदार बरमकेला मोहनलाल साहू को दुर्घटना ग्रस्त वाहन कार की मरम्मत एवं सुधार कार्य में हुए व्यय की राशि बीमा होने के बावजूद भी बीमा कंपनी के द्वारा देने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया गया।
आवेदक के द्वारा श्री राजीव कालिया अधिवक्ता के माध्यम से माननीय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग रायगढ़ (छ.ग.) के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से राजीनामा के आधार पर बीमा कंपनी के द्वारा
परिवादी को 218000/- (दो लाख अठारह हज़ार रु.) क्षतिपूर्ति के रूप में दिए जाने के आशय का
माननीय उपभोक्ता आयोग रायगढ़ के द्वारा आदेश पारित किया गया, उक्त राशि बीमा कंपनी
के द्वारा परिवादी को दी जावेगी ।
घटना कुछ इस प्रकार की…
एक डिजायर कार जिसका पंजीयन क्रमांक CG09J P4890 का पंजीकृत वाहन स्वामी मोहनलाल साहू जो की वर्तमान में नायब तहसीलदार के रूप में बरमकेला में पदस्थ हैं के द्वारा दिनांक 9/6/2024 को कार चलाते हुए जा रहे थे तभी वाहन वेलडंडा राष्ट्रीय मार्ग जिला नगर कुरनूल तेलंगाना में दुर्घटना
ग्रस्त हो गया और वाहन को मरम्मत व सुधार के लिए वर्कशॉप में पहुंचाया गया। कार के मरम्मत के बिल को बीमा कंपनी के द्वारा वाहन स्वामी को भुगतान करने से इंकार कर दिया गया।
पूर्व में भी आई. सी. आई. सी. आई. लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी के द्वारा एक अन्य मामले में कार के कार के जलकर नष्ट हो जाने की भरपाई की राशि बीमा होने के उपरांत भी इंकार किया गया है जिसमें माननीय उपभोक्ता आयोग रायगढ़ के द्वारा वाहन स्वामी झोलफोल्हेम तिर्की को 923045/- (नौ लाख तेईस हज़ार पैंतालीस रु.) क्षतिपूर्ति के रूप में
बीमा कंपनी को भुगतान किए जाने के दायित्वधीन अधिनियम ठहराया गया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजीव कालिया का कहना है कि वाहन बीमा करवाने के पूर्व किसी भी बीमा कंपनी की सेवा,विश्वसनीयता देखना चाहिए,किसी एजेंट, दलाल व बीमा ब्रोकर कंपनी के झांसे में आये बिना बीमा करवाना चाहिए। मुख्यतः इंजन सुरक्षा, पीछे बैठे यात्री या वाहन चालक का भी प्रीमियम अदा करना
चाहिए जो कि कुछ बीमा कंपनियां यह बातों को छुपा लेती है।