छत्तीसगढ़सारंगढ़/ बिलाईगढ़
Cg Sarangarh : बिना धान बेचे ही किसान के नाम से जारी किया चेक, विधायक पति समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
सारंगढ़-बिलाईगढ़।प्राप्त जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा मामले में प्रशासन ने विधायक पति गनपत जांगड़े समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. गनपत जांगड़े सारंगढ़ से कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े के पति हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले रक्सा धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा की शिकायत प्रशासन को मिली थी. मामले की जांच के बाद अपेक्स बैंक के संजय साहू ने एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर के मुताबिक, रक्सा धान खरीदी केंद्र में बिना धान बेचे ही किसान के नाम से चेक बनाया गया था।