छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू 14 दिसम्बर को लेंगे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
रायगढ़, 12/12/2022/ छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा)श्री थानेश्वर साहू 13 एवं 14 दिसम्बर को दो दिवसीय रायगढ़ जिले के प्रवास पर आयेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष राज्यमंत्री (दर्जा)श्री आर.एन.वर्मा, सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, श्री साधुचरण यादव, श्री गिरवर साहू एवं सचिव श्री बीरू कुमार साहू भी उपस्थित रहेंगे।
छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू 13 दिसम्बर को जशपुर से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे रायगढ़ सर्किट हाऊस आयेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। श्री साहू 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे सर्किट हाऊस में पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों से भेंट-चर्चा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। श्री साहू शाम 4 बजे सर्किट हाऊस सभाकक्ष में प्रेसवार्ता लेंगे एवं सायं 5 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।