मौसम परिवर्तन प्रदेश में आज भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार दिख रहे है…
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. प्रदेश में आज भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं. दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा के चलते मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।
छतीसगढ़ में इन स्थानों के आज के तापमान का हाल…
धमतरी में सबसे ज्यादा 41.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. रायपुर में 40.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं महासमुंद में 41.7, जांजगीर में 41.5, रायगढ़ में 41.1, बलौदाबाजार में 40.9, दुर्ग में 40.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.