छ.ग. राजनीति : CM हिमंत बिस्वा की सभा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदान दल,आज से डोर टू डोर प्रचार कर रहे प्रत्याशी

जांजगीर चांपा।असम के मुख्यमंत्री हिंमत बिस्वा सरमा जांजगीर जिले के अकलतरा दौरे पर हैं,अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को अकलतरा रेलवे स्टेशन से रोड शो करेंगे,
जिसमें भाजपा के प्रत्याशी सौरभ सिंह को वोट देने की
अपील करेंगे।
रोड शो रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शास्त्री चौक,आजाद चौक अंबेडकर चौक और मिनी माता चौक तक किया जाएगा। फिर पामगढ़ और 1 बजे शिवरीनारायण में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार लहरे को वोट देने की अपील करेंगे।

जांजगीर में चुनावी सभा करेंगे CM हिमंत बिस्वा
अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचे
मतदान दल
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान
के लिए मतदाल दलों को रवाना किया गया। इनमें कई
बीजापुर, सुकमा के कई मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से
रवाना किया गया है। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों
में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें
198 पुरूष और 25 महिलाऐ हैं। प्रथम चरण के मतदान के
दौरान प्रदेश के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने
मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

वहीं बस्तर संभाग के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मतदान दल..
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर का बालोद दौरा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और संसद सदस्य,डिब्रूगढ़ (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री सोमवार को बालोद के दौरे पर रहेंगे।

जहां पर वे संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा
प्रत्याशी राकेश यादव के पक्ष में गुरुर नगर में सभा को
संबोधित करेंगे। इसके बाद गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के
ग्राम हल्दी में भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र साहू के पक्ष में सभा
को संबोधित करेंगे।

अमित जोगी की पेंड्रा में होगी सभा…
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज 3 विधानसभाओं का दौरा करेंगे। पहले दिन पत्नी ऋचा जोगी के लिए अकलतरा में, मां रेणु जोगी के लिए कोटा में और मरवाही में गुलाब राज के पक्ष में प्रचार करने जाएंगे। गौरेला में रोड शो करेंगे ।
20 सीटों पर डोर टू डोर प्रचार अभियान हुआ आरंभ..
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से पहले प्रत्याशी डोर
टू डोर जन संपर्क कर रहे हैं। पहले चरण की 20 सीटों पर
दो अलग-अलग समय पर वोटिंग होगी। नक्सल प्रभावित
और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर
3 बजे तक वोटिंग होगी।
आपको बता दें पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 198 पुरुष और 25 महिलाएं हैं,पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता,20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता और 69 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।