छत्तीसगढ़रायगढ़

CG NEWS : रायगढ़ का ऐतिहासिक चक्रधर समारोह 2025 का आज होगा आगाज…

केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ऐतिहासिक चक्रधर समारोह में होंगे आज शामिल…

रायगढ़ 27 अगस्त। रायगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह का 40वां संस्करण आज 27 अगस्त से आरंभ हो रहा है।

10 दिवसीय इस भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे,इस समारोह में पहले दिन केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय श्री तोखन साहू आज शिरकत करेंगे।

निर्धारित दौरा प्रोटोकाल के अनुसार केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री शेखावत 27 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे उज्जैन मध्यप्रदेश से प्रस्थान कर शाम 6 बजे जिंदल गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे,तत्पश्चात वे रात्रि 8 बजे रामलीला मैदान रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा रात्रि 10 बजे समारोह से प्रस्थान कर जिंदल गेस्ट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे,28 अगस्त को प्रात: 7.30 बजे रायगढ़ से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री साहू 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे जिला सक्ती से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे जिंदल गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे रात्रि 7.15 बजे रामलीला मैदान रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में शामिल होंगे।

रात्रि 10.30 बजे से 11 बजे तक राजमहल रायगढ़ आरक्षित एवं रात्रि 11 बजे राजमहल से जिंदल गेस्ट हाऊस रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल ने 40वें चक्रधर समारोह का किया आगाज…

विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि का लिया आशीर्वाद

संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह का पुण्य स्मरण कर उन्हें नमन किया….

कार्यक्रम के सुभारंभ में छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, मंत्री राजेश अग्रवाल, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page