छत्तीसगढ़

झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर मे कटा बच्चे का नस,क्लीनिक को एसडीएम ने किया सील

बलौदाबाजार। छग के बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश एवं शिकायतों के आधार पर एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव के द्वारा जिला मुख्यालय में पुराना मंडी रोड स्थित अवैध रूप से संचालित हो रहे जुबी हर्बल दवाखाना को सील कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान जुबी दवाखाना में बैठे निरंजन विश्वास द्वारा शिकायकर्ता के आवेदन में उल्लेखित पीड़ीत व्यक्ति लक्ष्मी (बदला हुआ नाम) उम्र 12 वर्ष निवासी पनगांव के दाहिने हाथ का नस काटा जाना एवं इलाज किया जाना बताया गया।

निरीक्षण के दौरान जुबी दवाखाना में मौके पर निरंजन विश्वास द्वारा दवाखाना के पंजीयन एवं स्वयं के डॉक्टरी डिग्री सर्टिफि
केट उपलब्ध नहीं कराया जा सका।इसके साथ ही निरीक्षण में जुबी हर्बल दवाखाना के नाम पर चलाया जा रहा है किन्तु दवाखाना में अधिकांश दवाईयां एलोपैथिक प्रकार की पायी गई। जिसमें से कुछ दवाईयां शेड्यूल एच की केटेगरी की पायी गई।इस प्रकारनिरीक्षण के जुबी दवाखाना में मौके पर दवाखाना संचालक संबंधी एवं डाक्टर का डाक्टरी सर्टिफिकेट
संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से पुराना मंडी रोड स्थित जुबी दवाखाना को एसडीएम बलौदाबाजार के निर्देश पर बलौदाबाजार तहसीलदार बलराम तम्बोली द्वारा सील कर दी गयी है।

उक्त कार्रवाई प्रधान पाठक पूर्व माध्य. शाला पनगांव सुनील कुमार तिवारी के शिकायतों के आधार पर हुई है। निरीक्षण की दौरान उक्त कार्रवाई में तहसीलदार बलौदाबाजार, बीएमओ
बलौदाबाजार एवं ड्रग इंस्पेक्टर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page