रायगढ़।डेंगू के बढ़ते मामले में सक्रियता जरूरी है लेकिन देखा जाए तो आज कल डेंगू नियंत्रण के लिए नियमित विशेष अभियान जिला प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा एडवाइजरी जारी है किंतु जो अहम कार्य है उस पर किसी का ध्यान केंद्रित नही हो रहा कहीं ऐसी निष्क्रियता बड़े नुक़सान का माध्यम न बन जाये शहर में अधिकांश नालियां एवं नाले अब भी जाम की स्थितियों में पड़े हुए है और जगह,जगह पर कचरे का अंबार सा लगा हुआ है जिसकी कुछ बोलती तस्वीरें आपके सामने है।
साफ – सफाई न के बराबर है केवल फगिंग से धुआं करने से क्या फायदा उल्टा आम जनता के लंग्स व फेफड़े लिए यह नुकसानदेह साबित होगा जमे हुए गन्दे एवं बजबजाती पानियों में डेंगू न सही लेकिन एक व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमारियों में लिप्त कर उन्हें कई प्रकार से संक्रमित कर रोगी अवश्य बना सकता है।
शहर स्वच्छता की यदि बात की जाए तो लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के पास पुराना ट्राफिक ऑफिस के ठीक सामने मटन एवं मछली मार्केट है वो जगह सफाई के लिए तरस रही है यदि बिना मुहं ढके उसके आस-पास से आप गुजरे तो इतनी तेज सडांध की बदबू आती है मानो नाक के बाल ही जल जाए इस कारण राहगीरों का उस रास्ते से गुजरना तक दूभर होता जा रहा है।
दूसरा शहर के ही ह्रदय स्थल में मौजूद बूढ़ी माई तालाब है जहां आये दिन शहर एवं बाहर से आये श्रद्धालुओं का जमवाड़ा रहता है वहां भी ऐसी ही बदबू एवं सडांध की समस्या सालों से बनी हुई है,वार्ड वासियों के द्वारा इसकी शिकायत भी संबंधित वार्ड मेम्बर एवं नगर निगम को रहवासियों के द्वारा समय – समय पर की जाती है, लेकिन जब तक कोई बड़ी व विकट परिस्थितियां न घिर जाए आम जनता हलाकान परेशान न हो जाये इनके कानों में जूं तक नही रेंगती है।
अब तो स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े फोटो के साथ साफ साफई अभियान सिर्फ समाचारों एवं सोसल मीडिया के जरिए प्रचार कर जनता से वाहवाहियां लूटने का अच्छा खासा माध्यम बन चुका है जिसमें एक हाथ मे झाड़ू लिए फलां फलां व्यक्ति के द्वारा यह कार्य किया गया वास्तविकता में देखा जाए तो जमीनी हकीकत कुछ और होती है साहब…
केवल स्वच्छता का ढ़िढोरा पीटने के बजाय शहर की जनता जनार्दन के समक्ष मे जाएं और देखें की उनकी समस्याएं क्या है,आख़िर इन सबको सुरक्षित एवं नीरोग रखने की नैतिक जिम्मेदारी भी आपकी ही है। सामने आगमी चुनावी समय है और जनता जनार्दन इन सब समस्याओं से जूझ रही है जरा ध्यान इधर भी केंद्रित की जाए ताकि आम तौर पर बनी यह समस्यों का त्वरित निदान हो सके।
इसके अलावा कोतरा रोड मुख्य मार्ग, पुरानी हटरी के अंदर,किरोड़ीमल कॉलोनी स्वामी विवेकानंद स्कूल के सामने एवं इतवारी बाजार की कुछ और तस्वीरें है।
क्या कहते है इन दोनों क्षेत्र के रहवासी :-
वर्षों से यह बूढ़ी माई तालाब लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र है नवरात्रि और ऐसे पर्व में जब श्रद्धालुओं का यह आवागमन ज्यादा होता है तब बदबू और गंदगी की वजह से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं आस -पास रहने वाले लोगों का यहां रहना तक मुहाल होता जा रहा है जिस प्रकार वर्तमान में मच्छर जनित बीमारियां फैल रही है उससे यहां के रहवासियों को खतरा बढ़ रहा है,गंभीर लापरवाही है।
वर्जन :-
यशवंत खेडुलकर
रहवासी बूढ़ी माई मंदिर तालाब रायगढ़
वर्जन :-
कई वर्षों से इस नाले का साफ सफाई नही हुआ जिसके कारण संक्रमण आगे फैल सकता है।
वर्जन :-
मै बापू नगर का निवासी हु और सालों से सफाई नही होने के कारण इस नाले व कचरों के ढेर से आने वाली तेज गंदी बदबू से पूरे आस-पास में रहने वाले सभी मोहल्लेवासी परेशान है व उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें होती है।
सत्यम सारथी निवासी बापू नगर रायगढ़