रायगढ़।छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के गठन के पश्चात लिपिकों के एक सूत्रीय मांग ” वेतन विसंगति दूर करने के लिए ” आगामी 22 अगस्त को प्रदेश के समस्त लिपिक संवर्ग के कर्मचारी कलम बंद, काम बंद हड़ताल करेंगे और यदि शासन उनकी मांग पूरा नहीं करती है तो आगामी 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। हड़ताल शत प्रतिशत सफल हो इसके लिए प्रांतीय पदाधिकारी जिलों में बैठकें कर रहे हैं। इसी परिपेक्ष में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संजय सिंह का रायगढ़ आगमन हुआ। कार्यालय उप संचालक कृषि रायगढ़ के सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक रखी।
बैठक में आगामी आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के पूर्व संयोजक शेख कलीमुल्लाह को जिले के कर्मचारियों हितों के लिए किए गए प्रयासों के लिए शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संजय सिंह वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष मनोज पांडे प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं जिला शाखा रायपुर के अध्यक्ष राजेश सोनी जिला संरक्षक राजेश मेहरा सत्येंद्र मेहर सूरज खर्रा जिला शाखा अध्यक्ष गोविंद परधान कार्यकारी अध्यक्ष राजा राजपूत सचिव डिकाराम शेष अमित श्रीवास्तव रवि यादव टेकलाल पटेल लोकेश गुप्ता प्रशांत शर्मा शिवा यादव शिवशंकर कुशवाहा सायरा बेगम एवं अन्य लिपिक साथी तथा जिले के विभिन्न विकास खंडो लिपिक साथी उपस्थित थे।
कर्मचारी नेता शेख कलीमुल्लाह ने सम्मानित किए जाने पर सभी लिपिक साथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लिपिक फेडरेशन का गठन एक ऐतिहासिक घटना है।लिपिक फेडरेशन के माध्यम से प्रदेश के लिपिक संवर्ग अपने जायज हक को प्राप्त कर सकेगा। मुझे आशा है कि जिले के समस्त लिपिक साथी अपनी गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए हड़ताल को शत प्रतिशत सफल करेंगे। मेरी शुभकामनाएं है आप लोगों की वेतन विसंगति जल्द से जल्द दूर हो बैठक का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव डिकाराम शेष द्वारा किया गया।