छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल ने की घोषणा…बिरनपुर हिंसा मामले की जांच कमिश्नर के नेतृत्व में होगी, मृतक के परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, दी जाएगी 10 लाख रू सहायता राशि…

बिरनपुर में हुई हिंसा को लेकर CM भूपेश ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही 10 लाख रू सहायता राशि की भी प्रदान की जाएगी। CM BHUPESH BAGHEL ने घटना को लेकर कमिश्नर के नेतृत्व में की उच्च स्तरीय जाँच के निर्देश दिए है। उन्होंने एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।

दो दिन पहले यानि शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।

घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।

पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page