छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

बिरनपुर घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल का आया बड़ा बयान…

रायपुर। बिरनपुर घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कुंठित हो चुकी है, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। बीजेपी की कोशिश शांत प्रदेश में अशांति और नफरत फैलाने की है। सीएम ने कह कि हमारी तरफ से शांति स्थापना की कोशिश रही है, भाजपा के मिनी पाकिस्तान पर सीएम ने कहा कि कुंठित व्यक्ति से अब उम्मीद नहीं कर सकते। कभी अफगानिस्तान कभी पाकिस्तान पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। घटना घटी और तत्काल आरोपी पकड़े गए, बीजेपी वाले आग लगाने का काम करते हैं, धर्म विभाजन करके राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।

बिरनपुर घटना पर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी की राजनीति को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है. जो घटना घटी है वह दुर्भाग्यजनक है. दो बच्चों के झगड़े में पता नहीं किस प्रकार से वहां कन्फ्यूजन हुआ कि लोग उत्तेजित हो गए और एक नौजवान की मृत्यु हो गई.

सीएम बघेल ने कहा, घटना के बाद पुलिस वहां पहुंच गई थी. उन पर भी पथराव हुआ, उनको भी चोटें आई. प्रशासन की ओर से शांति स्थापित करने की कोशिश की गई, लेकिन पूरे प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के लोग वहां पहुंचकर कल जिस प्रकार से आगजनी की गई वह जांच का विषय है. वहां आईजी भी बाल-बाल बचे. शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ है. समाज में शांति और भाईचारा है, सभी धर्म सभी विचार के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हुए रह रहे हैं, लेकिन नफरत फैलाने की जो कोशिश की जा रही है वह दुर्भाग्यजनक है. यह समाज और छत्तीसगढ़ के लिए बिल्कुल उचित नहीं है.

बीजेपी द्वारा छग को मिनी पाकिस्तान कहे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, कुंठित हो चुके व्यक्ति से आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वह क्या बात कर सकते हैं. यह कभी अफगानिस्तान कभी पाकिस्तान कभी तालिबान पता नहीं क्या-क्या बोले जा रहे हैं. घटना घटी, आरोपी पकड़े गए, इससे तुरंत और क्या कार्रवाई हो सकती है, लेकिन उनको तो आग लगाना है. इनके पास और कोई रास्ता नहीं है. जनता की सेवा करें, जनता का मुद्दा उठाएं, इससे उन्हें कौन रोक रहा है. हमने सभी वर्ग के लिए काम किया है तो इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. यह आग लगाने, नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. मैं नहीं समझता कि छत्तीसगढ़ में इनको सफलता मिलेगी.

बिरनपुर की स्थिति को लेकर सीएम ने कहा, वहां लगातार नजर रखे हुए हैं और कोशिश यही है कि जितना जल्दी शांत हो सके, लेकिन कुछ लोग शांति नहीं चाहते हैं. वह भड़काना चाहते हैं और पूरी घटना को ब्रिटिश स्वर में फैलाना चाहते हैं. यह उनकी कोशिश है, लेकिन मैं समझता हूं छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे कृतियों को पसंद नहीं करती और उसे नकारेगी. शांतिप्रिय जो छत्तीसगढ़ है वह पहले नक्सलियों के कारण लगातार जलता रहा, अब शांति की तरफ लौट रहा है. पूरे समाज में शांति और भाईचारा है।

देखें वीडियो :-

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page