छत्तीसगढ़ी ठुमका बना सपनों की उड़ान, सारंगढ़ की आरती कोडाकू टॉप 100 में चयनित

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ की माटी में छिपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ी ठुमका आॅडिशन आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य उन कलाकारों को एक बड़ा मंच देना है, जो गांवों और दूरदराज के अंचलों में रहते हुए भी अपनी कला से पहचान बनाना चाहते हैं, लेकिन अवसरों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं।
IBC24 द्वारा प्रदेश के कई जिलों में आॅडिशन आयोजित किए गए, जिनमें भारी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से 100 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाना था। इसी कड़ी में 23 नवंबर को रायगढ़ जिले में आयोजित आॅडिशन में आरती कोडाकू ने भाग लेकर अपने आत्मविश्वास और नृत्य प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। उनके चयन ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और हौसले के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।
आरती कोडाकू का टॉप 100 में चयन न केवल उनके लिए, बल्कि रायगढ़ एवं सरनगढ़-बिलाईगढ़ अंचल के लिए गर्व का विषय है। उनके चयन की खबर फैलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों, रिश्तेदारों और मित्रों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आरती आज अपने क्षेत्र की उन बेटियों के लिए मिसाल बन चुकी हैं, जो सपने तो देखती हैं, लेकिन समाज के डर से उन्हें पूरा करने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं।
अपने संघर्ष को साझा करते हुए आरती ने बताया कि वह नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, लेकिन सामाजिक संकोच और लोकलाज के कारण खुलकर कदम नहीं बढ़ा पाती थीं। बावजूद इसके, उनके माता-पिता ने हमेशा उन पर विश्वास रखा और हर परिस्थिति में उनका साथ दिया। परिवार का यही समर्थन आज उनकी सबसे बड़ी ताकत बना।
आरती ने यह भी बताया कि वह एक गरीब किसान परिवार से आती हैं और IBC24 का यह मंच उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हम जैसे गरीब किसान परिवारों के लिए ऐसे अवसर वरदान होते हैं। यह मंच हमें सपने देखने और उन्हें सच करने की हिम्मत देता है।
IBC24 की यह पहल छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीण युवाओं में आत्मविश्वास जगाने का कार्य कर रही है। आज आरती कोडाकू की सफलता यह संदेश देती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो गांव की मिट्टी से भी राष्ट्रीय मंच तक का सफर तय किया जा सकता है।




