शहर

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

सारंगढ़- बिलाईगढ़/ कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्ट्रेट के जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदनों पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राशन कार्ड जारी करने और विधवा पेंशन के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिससे संबंधित व्यक्ति योजनाओं का लाभ उठा सकें।

इसके साथ ही जनदर्शन में निराश्रित पेंशन, धान खरीदी भुगतान समस्या, पीएम आवास योजना, गोबर बिक्री का भुगतान, महतारी जतन योजना, बेरोजगारी भत्ता योजना, पेयजल की समस्या, राशन कार्ड और ट्राइसाइकिल की मांग संबंधी आवेदन किए गए। कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने संबंधित सभी अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें तथा आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page