कलेक्टर रजत बंसल के रडार में जिले का रेत खदान ,परसापाली रेत घाट में भुनेश्वर बंजारे की जेसीबी ,हाइवा पर हुई कार्रवाई

बलौदाबाजार।कलेक्टर के आदेश के बाद दनादन कार्यवाही से रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में मचा हड़कंप रेत खदानों में स्वीकृति क्षेत्रों से बाहर अवैध खनन कर प्रशासन एवं राज्य सरकार को बदनाम करने वाले रेत माफिया एवं लीज कर्ताओं पर लगाम कसने के लिए कलेक्टर रजत बंसल ने जिला खनिज शाखा को सख्त निर्देश देते हुए कार्रवाई कर रिपोर्टिंग देने की निर्देश दिये गए हैं जिसके चलते जिला खनिज अधिकारी कुंदन बंजारे ,खनिज निरीक्षक भूपेंद्र भक्त एवं उनके टीम पूरे एक्शन मूड में हैं।जहां भी शिकायत प्राप्त हो रहा है बिना देरी किये कार्रवाई के लिए रवाना होकर मौके स्थल पर पहुँचकर रेत से भरी हाइवा एवं चैन माउंटेन मशीनों पर लगातार शिकंजा कसते हुए राजस्व जुर्माना अर्थदंड रशीद काट रहे हैं, इसके अलावा जे सी बी मशीनों की जब्ती सहित राजसात की कार्रवाई भी देखने को मिल रहा है।जिला कलेक्टर रजत बंसल का कभी नहीं रुकने वाली ताबड़तोड़ एक्शन मूड एवं जिला खनिज शाखा की सक्रियता से रेत माफियाओं में दहशत का बाजार गर्म है।
गौरतलब हो कि शनिवार सुबह ही माइनिंग शाखा पेट्रोलिंग के दौरान महानदी के ग्राम पंचायत परसापाली पहुँचकर अवैध रूप से रेत खनन कर रहे जे सी बी एवं 3हाइवे पर खनिज गौण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर चैन माउंटेन पर सील बंद जब्ती कार्रवाई कर उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठ का परिचय दिये हैं।रेत से भरी हाइवा एवं जेसीबी मशीन परसापाली निवासी भुनेश्वर बंजारे का है उनके दो हाइवे पर पूर्व में भी कार्रवाई खनिज शाखा के द्वारा किये गए हैं जो अभी भी थाना में खड़ा है।जिला कलेक्टर के निर्देश से रेत खदानों पर जिला खनिज शाखा के अधिकारी एवं खनिज निरीक्षको के द्वारा लगातार कार्रवाई से बलौदाबाजार जिला के सभी रेत घाटों पर हड़कंप की स्थिति है।
इस सम्बंध में बलौदाबाजार खनिज विभाग से खनिज निरीक्षक भूपेंद्र भक्त ने पत्रकारों को बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना है ताकि राज्य सरकार की राजस्व क्षति को रोका जा सके ,रेत की अवैध खनन करने वाले लोगों के चलते जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है।रेत की अवैध खनन कर राजस्व नुकसान करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगा।श्री भक्त ने आगे यह भी बताया कि भुनेश्वर बंजारे बहुत दिनों से अवैध रूप से रेत की अवैध खनन करते आ रहा था जिसकी शिकायत काफी लंबे समय से मिल रहा था जब रेड कार्रवाई करने जाते थे घाट से गायब हो जाता था लेकिन इस पर दबोचे गए।विभाग द्वारा नोटिस देकर सोमवार तक जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया हैं जवाब से सन्तुष्ट नहीं होने पर घाट से मशीन उठाकर थाना में रखने की कार्रवाई होगी।