छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा

ACCIDENT CG : अनियंत्रित ट्रेक्टर के चपेट में आने पर स्कूटी में सवार 6 वर्ष की छोटी बच्ची की अकाल मौत


जांजगीर-चांपा। जिले के चाम्पा नगर पालिका क्षेत्र के हनुमान धारा में ट्रेक्टर और स्कूटी की बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त एक नाबालिग ट्रेक्टर चला रहा था. मासूम की मौत से आक्रोशित परिजन और आसपास के लोगो ने मौके पर चक्का जाम कर दिया और दोषी के परिजनों से मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की समझाइश और आर्थिक मदद मिलने के बाद लोगों ने चक्काजाम ख़त्म किया।

जानकरी के मुताबिक,नाबालिग ट्रेक्टर में मुरुम लेकर हनुमान धारा के रास्ते जगदल्ला जा रहा था,तभी अचानक उसने ट्रेक्टर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही स्कूटी को चपेट में ले लिया. हादसे के वक्त स्कूटी पर 6 साल की मासूम वाधिका देवांगन गाड़ी में बैठी हुई थी और उसकी बड़ी बहन गाड़ी चला रही थी. हादसे में मासूम की मौत हो गई वहीं उसकी बड़ी बहन घायल हो गई है. हादसे के बाद आस-पास के लोगो ने बच्ची के परिजनों को जानकारी दी और परिजनों के आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर सहित नाबालिग को हिरासत में लिया और मृतक मासूम के परिजनों को चक्काजाम ख़त्म करने का अनुरोध किया.लेकिन परिजन दोषी के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन से आर्थिक मदद मिलने के बाद लोगों ने चक्काजाम ख़त्म किया. मामले में चाम्पा पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बी.डी.एम अस्पताल भेजा है, वही ट्रेक्टर के साथ चालक को हिरासत में ले कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page