बड़े नेताओं के बीच AICC कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई शुरू…
नई दिल्ली: दिल्ली में AICC कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। मीटिंग में सोनिया गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग में महिला आरक्षण अधिनियम और जाति-आधारित जनगणना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद हैं।
हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि किन-किन मुद्दों को लेकर मीटिंग बुलाई गई है। CWC की मीटिंग में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई जा सकती है।
आगामी विधानसभा चुनाव पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “अभी चुनाव तारीखों की घोषणा होगी, देखते है चुनाव आयोग क्या तारीख देता है और कितने चरणों में चुनाव होता है, हमारी पूरी तैयारी है…5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, हमें पूरा विश्वास है कि अच्छा चुनाव परिणाम निकलकर सामने आयेंगे।”
जल्द ही आने वाली हैं 5 राज्यों में चुनाव की तारीखें…