छत्तीसगढ़

पुलिस द्वाराअवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले आरोपीयों को भेजा गया जेल

कोरबा/पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया द्वारा थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना दर्री क्षेत्र में चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में दर्री पुलिस ने बिजली केबल काटने वाले चोरों के विरुद्ध कारवाई की है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति टांगामार प्रा शाला स्कूल दर्री के पास में चोरी की बिजली केबल वायर को अपने कब्जे में रखकर बिकी करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं कि सूचना पर हमराह आर दिलेश बंजारे आर एवं गवाहान प्रहलाद कंवर नदीम खान के मौके पर दबिश दिये

टांगामार प्रा शाला स्कूल दर्री के पास नफीस आलम और रामकुमार मिले जो अपने कब्जे में बिजली केबल रखे थे।उक्त बिजली केवल के संबंध में नोटिस वैध कागजात पेश करने दिया गया जो लिखित में कोई कागजात, दस्तावेज नहीं होना बताया।

समक्ष गवाहान मुताबिक जप्तीपत्रक बिजली केबल वायर 5 नग प्रत्येक वायर की लंबाई 50 फिट कीमती 20 हजार रू को जप्तकर उक्त बिजली केबल वायर चोरी मशरूका होने पूर्ण संदेह पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है

उपरोक्त कार्यवाही दर्री थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के कुशल नेतृत्व में हमराह दिलेश बंजारे,आर.एवं गवाहन प्रहल्लाद कंवर,नदीम खान का महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page