देश

फिर डराने लगा कोरोना का आंकड़ा, एक दिन में दर्ज किये गए 1801 नए मामले, अलर्ट मोड़ में स्वास्थ्य विभाग

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की रफ्तार ने फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ‘उच्च प्राथमिकता’ वाला निर्देश जारी किया है जिसमें संबंधित अधिकारियों को सभी हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच किया जाना सुनिश्चित करने को कहा गया है । वहीं केरल सरकार ने एक उच्च स्तरीय कोविड समीक्षा बैठक के बाद बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं सहित आबादी के कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया । इन कदमों के जरिये राज्यों ने आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने और कोरोनोवायरस संक्रमणों के लिए टेस्टिंग को बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्देश को अमली जामा पहनाया है ।

देश में हाल के दिनों में सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा दैनिक मामले दर्ज किए गए हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के 6,155 नए मामले दर्ज किए । जबकि एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई । इसके साथ ही भारत का कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4.47 करोड़ (4,47,51,259) हो गया । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज्यादातर राज्य भी सावधानी बरत रहे हैं और कुछ पाबंदियों को वापस लागू कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page