क्राइम ब्रांच ने गोदाम में मारा छापा लाखों का नकली पान-मसाला बरामद,
ग्वालियर।क्राइम ब्रांच ने नकली सिगरेट-पान मसाला बनाने का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच ने हजीरा इलाके में छापा मारकर नकली सिगरेट-पान मसाला बनाने वाले गोदाम पर छापा मारा है। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई के दौरान 5 लाख रुपए के नामी कंपनियों के नकली माल जब्त किया है। साथ ही खाली रैपर और मशीनें की जब्त की है। क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की जानकारी खाद्य विभाग और ड्र्ग्स विभाग को भी दी है। दरअसल ग्वालियर शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार शहर का नाका स्तिथ एक व्यक्ति ब्रांडेड कंपनी के नाम पर गुटखा, सिगरेट और तंबाकू का उत्पादन कर ग्रामीण क्षेत्रों में खप रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम को कार्रवाई करने के लिए भेजा। पुलिस ने जब मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा तो वहां मौजूद सुरेंद्र प्रजापति नाम का व्यक्ति पुलिस को मिला। जिसे पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया और गोदाम की छानबीन की तो वहां पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। वहां पर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के सिगरेट, गुटका और तंबाकू के कार्टून और पैकेट मिले। इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है। सिगरेट, गुटका, तंबाकू की पैकिंग करने वाली 7 मशीन, ब्राउन और व्हाइट पाउडर, ब्रांडेड कंपनी के पाउच और अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया। इसकी जानकारी पुलिस ने ड्रग विभाग और खाद विभाग के अधिकारियों को देखकर कार्रवाई के लिए सूचित किया। मौके पर पहुंची खाद विभाग और ड्रग्स विभाग की टीम ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अगर कंपनी के लोग इसकी शिकायत पुलिस से करते हैं तो उनके द्वारा भी कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।