छत्तीसगढ़
सड़क किनारे खून से सनी मिली युवती की लाश…वही एक घायल युवती को उपचार हेतु भेजा गया सिम्स अस्पताल

लोरमी/बिलासपुर।चिल्फी पुलिस थाना के लीलजपुर गांव में सड़क किनारे एक युवती की खून से सनी लाश मिली है. प्रेम संबंध के चलते युवती पर हमले की आशंका जताई जा रह है. वहीं एक युवती घायल बताई जा रही है. मृतिका के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं. वहीं घायल युवती के हांथ और सिर में धारदार हथियार से हमले के निशान हैं.
मृतिका की पहचान लेखनी टोंडे और घायल युवती की पहचान लीलजपुर निवासी नंदनी जांगड़े के रूप में हुई है. सूचना पर 108 की मदद से घायल युवती को अस्पताल लाया गया. घायल युवती को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है.