छत्तीसगढ़

सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोरबा। बीते सोमवार की रात लगभग 1:30 बजे सड़क किनारे एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा गया, राह से गुजर रहे कुछ युवकों ने उसे उठाया और अस्पताल ले आए, युवक के चेहरे सहित शरीर पर चोट के गहरे निशान है, युवक नशे के हालात में था, ऐसा लग रहा था जैसेकुछ लोगो ने मिल कर बुरी तरह से मारपीट की है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार दीपावली की देर रात तकरीबन 1.30 बजे कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कुचेना बायपास लक्ष्मण नाला पुल से महज कुछ दूरी पर सड़क किनारे खून से लथपथ एक युवक पड़ा हुआ था, जिसे देख कर कुछ लोगो ने डायल 112 को कॉल किया, पर डायल 112 काफी देर तक वहां नहीं पंहुचा, जिस पर कुछ जागरूक युवाओं ने अपनी कार में घायल युवक को लिटा कर विकास नगर अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टर ने ड्रेसिंग कर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरबा रेफर कर दिया।

अस्पताल के एंबुलेंस से ही युवक को कोरबा पंहुचाया गया। बताया जा रहा है की युवक शराब के नशे में था, जिस वजह से वह होश में नहीं था,और ना ही किसी को अपना नाम व पता बता पा रहा था,परंतु और मारो और मारो जैसी बात दोहरा रहा था। लोगो ने उसके मोबाइल के माध्यम से उसके घरवालों से संपर्क साधने उसका मोबाइल उपयोग करना चाहा पर उसका मोबाइल टूटा हुआ और बंद था,जिसे उसके जेब में वापस रख दिया गया। आज मंगलवार की सुबह यह जानकारी निकल कर सामने आ रही है की इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम उपरांत ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा, खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है ।पुलिस द्वारा सोशल मीडिया वाट्सप इत्यादि पर युवक की तस्वीर शेयर कर के युवक की पहचान हेतु परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page