छत्तीसगढ़
65 वर्षीय बुजुर्ग से हाथापाई की भाई ,बहू ,बेटे के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज

बालोद। ग्राम चारवाही में 65 वर्षीय बुजुर्ग से मारपीट करने के मामले में उनके बेटे, बहू, भाई सहित चार लोगों के खिलाफ बालोद थाने में धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जागृत राम यादव ने बताया कि गुरुवार को रात 9 बजे मवेशी को घर अंदर ले जा रहा था। इसी दौरान छोटा भाई मदन यादव, बहू सविता बाई यादव, बेटा जीवन यादव एवं बहू निरूपा यादव चारों वाद विवाद करने लगे।
बेटे को मारे है कहकर गाली गलौज किया। जिसके बाद जान से मारने की धमकी देकर सभी ने हाथ-मुक्का, लात से मारपीट किया। बाल को पकड़कर जमीन में घसीटा।