छत्तीसगढ़
तिमाही परीक्षा रद्द कर स्थानीय स्तर पर आयोजित करने को लेकर DEO का पत्र जारी
रायपुर। स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की होने वाली त्रैमासिक परीक्षा रद्द हो गयी है। इस बाबत आदेश जारी हो गया है। जिला स्तर पर सभी प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी कर कहा गया है कि 26 सितंबर से जो परीक्षा आयोजित होनी थी, उसे निरस्त किया गया है। सभी प्राचार्य अपने स्तर से प्रश्न पत्र तैयार कर 10 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन करायेंगे।