देश

Desh : मुस्लिम समुदाय के विरोध के बाद बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपने विवादित बयान के लिए माफ़ी मांगी…

◆ मुस्लिम उलमा किराम ने विवादित बयान को लेकर
एफ आई आर की मांग की…

लखनऊ। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भड़काऊ बयान को लेकर मुस्लिम समाज ने उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए शुक्रवार को लखनऊ के चौक कोतवाली में तहरीर दी,उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे,चौक कोतवाली के प्रभारी को तहरीर देकर बाहर निकले मुस्लिम समाज के मौलाना सैफ अब्बास ने पत्रकारों से बातचीत में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि हमारी धार्मिक यात्रा को लेकर उन्होंने जो विवादित बयान दिए हैं,उससे मुस्लिम समुदाय को ठेस पहुंची है,मौलाना अब्बास ने आरोप लगाया कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री लगातार मुस्लिम गुरुओं का अपमान करते आए हैं।

उनका माफीनामा वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में चल रहा है लेकिन दोनों के तर्क अलग-अलग हैं। अगर धीरेंद्र शास्त्री ने जिस विषय पर मुस्लिम गुरुओं का अपमान किया है उसके लिए माफी मांगते हैं तो ठीक है,अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वे कानून का रास्ता अख्तियार करेंगे।

आप को बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्रीय द्वारा मौला अली और बजरंग बली का नाम लेकर विवादित बयान दिया गया था जिसके बाद मामला तुल पकड़ता देख उन्होंने माफी मांगी, उन्होंने ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हजरत अली… वाले मेरे बयान से दुख पहुंचा है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं…में सभी धर्म का सम्मान करता हु।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page